फांसी लगाकर कर दो लोगों ने की आत्महत्या
उमरिया। जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत कल दो लोगों ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौल मे एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम शिवचरण पिता स्व.छुन्नू बैगा 28 साल निवासी चंदौल बताया गया है। वही पाली थाना क्षेत्र के मंगठार कालोनी मे कुमारी नेहा उर्फ ऋषिता पिता कैलाश कुमार यादव 19 साल अपने घर मे फांसी लगा ली । दोनों मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
खम्भे से टकराई बाईक, युवक की मौत
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मौहार दफाई नौरोजाबाद मे एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे गड़े फेंसिंग के खम्भे से जा टकराई। इस घटना मे बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम दिनेश पिता स्व. श्याम लाल यादव 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 छादाखुर्द बताया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। पीएम आदि कार्यवाही के बाद मृतक का शव परजिनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की है।
जीप की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम पिटौर निवासी राम सरोवर पिता सुन्दर जायसवाल 25 साल को एक बुलेरो ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानकरी के अनुसार युवक ग्राम पलझा बरवा नाला के पास खड़ा था तभी सामने से आ रही बुलेरो क्रमांक एमपी 20 जीबी 1914 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जीप चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।