फांसी लगाकर कर दो लोगों ने की आत्महत्या

फांसी लगाकर कर दो लोगों ने की आत्महत्या
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत अलग-अलग गांव मे कल दो लोगों ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भंगहा मे एक युवक ने तन्नू महाराज के खेत मे पेंड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम सुनील पिता कोदू कोल 33 वर्ष बताया गया है। इसी थाना अंतर्गत ग्राम अमड़ी के मणिबाग जंगल मे एक युवक का शव पेड़ पर लटकता पाया गया। मृतक की पहचान सुरजीत पिता मनोहर सिंह 30 साल निवासी ग्राम अमड़ी के रूप मे कि गई। दोनों मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

चोरों ने पार किये सोने-चांदी के आभूषण
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के वार्ड क्र. 8 पीपल चौक मे एक घर से अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी पार कर दिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती आसमा खान पति शेख असलम 53 निवासी वार्ड नं. 8 पीपल चौक नौरोजाबाद अपने घर मे सो रही थी। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुसे और रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित 71 हजार नगदी ले उड़ाये हैं। फरियादिया की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 457, 380 ताहि के तहत अपराध दर्ज करते हुये चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

महिला से मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बांसा मे एक महिला के साथ मारपीट की गई है। जिसकी शिकायत संजय बाई पति रामरतन साहू 40 ने थाने मे की है। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि आरोपित रोहीत पिता कुंदन साहू ,फोक्की बाई दोनों निवासी ग्राम बांसा द्वारा गाली गलौच व मारपीट की है। पुलिस ने इस मामले पर आरोपित के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 के अपराध दर्ज किया है। मामले की विवेचना शुरू की है।

युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम महरोई मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गेंदलाल उर्फ गेंदइया 40 निवासी महरोई के सांथ स्थानीय निवासी नीरज पिता विश्राम चौधरी द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *