उमरिया। जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत कल तीन लोगों ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ज्वालामुखी मे एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम सुभम पिता अशोक राय 21 साल निवासी मझगंवा हाल ज्वालामुखी कालोनी उमरिया बताया गया है। इसी थाना अंतर्गत ग्राम मानिकपुर मे बालकृष्ण पिता नेमलाल महार 24 अपने खेत के पेंड मे रस्सी का फंदा बना कर लटक गया। इसके अलावा इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम असोढ़ मे एक युवक अपने घर मे फांसी लगा ली मृतक का नाम लवकुश पिता सुरेश बर्मन 20 बताया गया है। सभी मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।