फांसी पर झूली युवती
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम मालाचुआ के अडना जंगल मे कल एक युवती द्वारा पेड़़ पर लटक पर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उमा बाई पिता जगमोहन सिंह 18 साल निवासी ग्राम मालाचुआ द्वारा विगत दिवस सुबह घर से थोड़ी दूर स्थित अडना जंगल मे लगे एक छूला के पेड़ पर फंदा लगा कर झूल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
दो बाईकों मे भिड़ंत, 3 घायल
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के भरौला अंतर्गत चौकी अंतर्गत एनएच 43 रोड मंसूरी प्रेट्रोल पम्प के पास कल हुई बाईकों की भिड़ंत मे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया है कि जयपाल पाल निवासी कोहका मंसूरी प्रेट्रोल पम्प से बाईक पर तेल डलाकर उमरिया आ रहा था। तभी उसकी भिड़ंत सामने से आ रही एक मोटरसाईकल से हो गई। इस घटना मे जयपाल पाल, अमृत यादव निवासी लोढ़ एवं प्रदीप सेन निवासी तामन्नारा गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद 108 के द्वारा घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
Related
Advertisements
Advertisements