फांसी पर झूला युवक
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बिझरिया मे कल एक युवक द्वारा पेड़़ पर लटक पर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोमल सिहं पिता शंखू सिहं 22 वर्ष निवासी जमुनारा द्वारा कल रबरगाङी घटवा ग्राम बिझरिया मे लगे एक पेड़ पर फंदा लगा कर झूल गया। कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने इस बात की खबर पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके मे पहुंच कर पुलिस ने शव को उतरवा कर पंचनामा, पीएम इत्यादि की कार्यवाही के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा गया। मानपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच मे जुटी हुई है।
फांसी पर झूला युवक
Advertisements
Advertisements