उमरिया। जिला चिकित्सालय मे फर्जी तरीके से राशि का आहरण करने कर्मचारी के विरूद्ध पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने विभाग के तत्कालीन प्रभारी लेखापाल तुलसीराम झारिया द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर 98 लाख 98 हजार 528 रूपये का गबन करने की शिकायत की थी। जिसके आधार पर थाना कोतवाली मे आरोपी के खिलाफ धारा 408, 420, 467 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।