प्रौढ़ ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंर्तगत ग्राम छादाखुर्द मे एक प्रौढ़ द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम बलवीर सिंह पिता बलवन्त सिंह 52 निवासी छादाखुर्द बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि बलवीर सिंह ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
युवक पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के मुण्डीखोली नौरोजाबाद निवासी एक युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना मनोज पिता राजाराम गुप्ता 23 के साथ हुई है। बताया गया है कि मनोज पर राहुल पिता मोहन बैगा और उसके अन्य साथियों ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
ट्रक की ठोकर से युवक घायल
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंर्तगत बुद्धा ढाबा पाली के पास ट्रक की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रवि पिता मत्तू बैगा 18 साल निवासी खलौंध अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह मेन रोड एनएच 43 बुद्धा ढाबा पाली के पास पहुंचा ही था, तभी अचानक ट्रक क्रमांक सीजी 10 एयू 4803 का चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे पहुंची है। घायल को सामुदायिक केन्द्र मे भर्ती कराया गया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 279,337 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।