डिंडौरी। डिंडौरी में १५ साल के बच्चे की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। समनापुर थाने के खाम्ही गांव में २ अगस्त को सोनू की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी, जिसके बाद लाश को दफना दिया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सभी के होश उड़ गए। बच्चे की मां फूलवती के प्रेमी लालसिंह के साथ प्रेम संबंध थे। सोनू ने २ अगस्त की रात अपनी मां को लाल सिंह के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद दोनों घबरा गए। बेटे को जान मारने का ठान लिया। सोनू के सिर पर लाठी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद गुनाह पर पर्दा डालने के लिए बेटे की अचानक मौत का बहाना बनाकर शव को जमीन में दफना दिया। सोनू के दादा भागवत मरावी ने उसकी मौत पर संदेह जताया था। दादा ने पोते की मौत को हत्या बताया था। इस मामले में भागवत ने पुलिस को शिकायत की। पोते की हत्या के पीछे बहू फूलवती और उसके प्रेमी लाल सिंह का हाथ बताया था। कोर्ट की इजाजत के बाद शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
प्रेमी के साथ मिलकर इकलौते बेटे की हत्या
Advertisements
Advertisements