उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला वासियों से आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होने जन सामान्य से मास्क का उपयोग करने, साबुन एवं सेनेटाइजर से बार बार हाथ धोने की अपील भी की है, कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोरोना टीकाकरण काफी कारगर साबित हुआ है। उन्होने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग प्रीकाशन डोज लगवाने के लिए योग्य हो गये हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रीकाशन डोज निशुल्क लगाये जा रहे हैं। आपने जिला वासियों से अपील की है कि जिन लोगों ने प्रीकाशन डोज नहीं लगवाई है। अपनी, अपने परिवार तथा परिजनों की सुरक्षा के लिए कोरोना की प्रीकाशन डोज अवश्य लगवायें।
स्वास्थ्य केन्द्रों मे उपलब्ध रहें एन्टी स्नैक तथा एंटी रेबीज इंजेक्शन
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि वर्षा काल मे सांप काटने से मृत्यु के प्रकरण सामने आ रहे है। उन्होने सीएमएचओं को निर्देशित किया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों मे एंटी स्नैक एवं एंटी रेबीज इंजेक्शन अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे। कलेक्टर ने कहा कि सांप काटने से होने वाली मृत्यु को रोकने हेतु पीडि़त व्यक्ति का शीघ्र उपचार सुनिश्चित कराया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सांप काटने के बाद लोग झाड़ फंूक मे अधिक समय बर्बाद कर देते है जिसके कारण उनके शरीर मे जहर फैल जाता है। अधिक समय होने के कारण इंजेक्शन का प्रभाव त्वरित गति से नही हो पाता है परिणाम स्वरूप पीडि़त व्यक्ति की मृत्यु की संभावनाएं बढ़ जाती है। उन्हाने ने जिलावासियो से अपील की है कि सांप काटने के बाद उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केंद्र मे लेकर जाएं। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
छात्रावास, आश्रम शाला के समस्त अधीक्षकों की बैठक 3 अगस्त को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रावास, आश्रम शाला के समस्त अधीक्षको की बैठक 3 अगस्त को प्रात: 11 बजे से कलेक्टर सभागार मे आहूत की गई है। बैठक मे छात्रावास, आश्रमों मे विद्यार्थियों के प्रवेश की स्थिति, स्वीकृत सीट, भरी सीट, रिक्त सीट, परि संपत्तियो तथा भवन के रख रखाव हेतु पर्यवेक्षण समिति का गठन कर समिति की जानकारी, छात्रावास, आश्रम के सामान्य मरम्मत तथा विशेष मरम्मत हेतु प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
जिला सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 3 अगस्त को
उमरिया। जिला सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 3 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्टर सभागार मे आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।