प्राणघातक हमले के फरार आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय थानांतर्गत खेत मे पानी की बात को लेकर हुये विवाद मे टंगिया से प्राणघातक हमला कर लोगों को घायल करने वाले फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी श्रीमती अरूणा द्विवेदी ने बताया कि इस प्रकरण मे शब्बीर खान, ईदू खान, अप्पू खान तथा राजू खान के विरूद्ध थाना चंदिया मे धारा 294, 323, 327, 307, 147, 148, 149, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध है। इन सभी को हिरासत मे ले लिया गया है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी अरूणा द्विवेदी, उनि मनीष सिंह, सउनि धर्मेन्द्र तथा प्रआर दलबीर सिंह का विशेष योगदान था।