प्रभारी मंत्री जिले के दो दिनी प्रवास पर
उमरिया। प्रदेश के आयुष, स्वतंत्र प्रभार जल संसाधन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी राम किशोर नानो कांवरे दो दिवसीय भ्रमण पर आज 12 नवंबर को उमरिया आयेंगे। जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंत्री श्री कांवरे आज प्रात: 10 बजे बालाघाट से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे उमरिया सर्किट हाउस पहुंचेंगेें। वे सायं 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार मे जन जाति गौरव दिवस कार्यक्रम की समीक्षा करेंगें। मंत्री सायं 7 बजे दीपावाली मिलन समारोह मे शामिल होंगें तथा रात्रि विश्राम उमरिया मे करेंगे। श्री कांवरे 13 नवंबर को स्थानीय कार्यक्रम मे भाग लेने के पश्चात प्रात: 10.30 उमरिया से मैहर जिला सतना के लिए प्रस्थान करेंगें।