प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता मे समीक्षा बैठक
उमरिया। राज्यमंत्री आयुष, जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानो कावरे की अध्यक्षता मे आज 2 मार्च को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। समस्त जिलाधिकारी, विभागप्रमुख अपने-अपने विभाग की अद्यतन जानकारी के साथ नियत समय मे बैठक मे उपस्थित रहने को कहा गया है।
अन्नोत्सव का आयोजन 7 मार्च को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 7 मार्च को पीडीएस की दुकान पर अन्नोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दिन शत-प्रतिशत लोगों को अन्न उपलब्ध हो। इसकी तैयारियां नोडल अधिकारी पहले से ही दुकानों पर पहुंचकर स्टॉक आदि की जानकारी सुनिश्चित कर लें।
लेखाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें वित्तीय नास्तियां
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला उमरिया में लेखाधिकारी की पदस्थापना न होने के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की सम्पूर्ण वित्तीय नास्तियां अखिलेश पाण्डेय लेखाधिकारी जिला पंचायत उमरिया द्वारा देखा जावेगा। समस्त वित्तीय नास्तियां लेखाधिकारी के माध्यम से ही प्रस्तुत की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।