प्रभारी मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम
उमरिया। प्रदेश के राज्यमंत्री आयुष, जल संसाधन विभाग तथा उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानों कांवरे कल 6 अगस्त को उमरिया आयेंगे। श्री कांवरे 5 अगस्त की रात्रि 9.45 बजे भोपाल से उमरिया के लिये प्रस्थान कर 6 अगस्त को प्रात: 8.21 बजे उमरिया पहुंचेंगें। प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव कार्यक्रम की तैयारी बैठक मे शामिल होंगें। दोपहर 12 बजे खनिज विभाग की समीक्षा, दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक विकास विभाग की समीक्षा करेेंगें। दोपहर 1 बजे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 1.30 बजे ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 2.15 बजे नगर पालिका, नगर पंचायत की समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 2.45 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मोटराज्ड साइकिल वितरण कार्यक्रम मे सम्मिलित होंगें। दोपहर 3 बजे पत्रकार कार्यक्रम मे शामिल होंगें। सायं 4 बजे जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम ताला बांधवगढ में करेंगें। 7 अगस्त को प्रात: 11 बजे से सामुदायिक भवन उमरिया मे आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न उत्सव कार्यक्रम मे शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे उमरिया से बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगे।