उमरिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे रीडर पद पर कार्यरत प्रधान आरक्षक रावेंद्र तिवारी ने अपने कर्तव्य और ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दरअसल श्री तिवारी को आफिस के प्रवेश द्वार पर 15 हजार रूपये नकदी लावारिस हालात मे मिले थे। जिसे उन्होने सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे मे ले लिया फिर इसकी जानकारी विभाग की सभी शाखाओं मे जाकर दी। वहीं रूपये मिलने की सूचना प्रधान आरक्षक ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी सार्वजनिक की। कुछ देर बाद एक महिला आरक्षक राजकुमारी हैरान, परेशान हालत मे कार्यालय के बाहर पहुंची। सहकर्मियों ने जब राजकुमारी से परेशानी का कारण पूंछा, तो उसने बताया कि वह घर से दवा के लिए 15 हजार रूपये लेकर आई थी, जो कहीं गुम गये हैं। जिस पर उन्हे बताया गया कोई राशि प्रधान आरक्षक रावेन्द्र तिवारी को गेट पर पड़ी मिली है। जब महिला प्रधान आरक्षक के पास पहुंची तो उन्होने तत्काल पैसे महिला आरक्षक को सौंप दिये। समस्या से जूझ रही महिला आरक्षक को राहत दिलाने वाले इस प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल और एएसपी रेखा सिंह ने प्रधान आरक्षक को इस कार्य के लिये साधुवाद दिया है।
प्रधान आरक्षक ने पेश की कर्तव्य और ईमानदारी की मिसाल
Advertisements
Advertisements