बांधवभूमि, उमरिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 27 जून को होने वाले शहडोल भ्रमण के दौरान दूरसंचार सेवाओं को सुचारू रखने के लिये फाईबर लाईनो के समीप होने वाली किसी तरह की खुदाई को प्रतिबंधित किया गया है। सहायक महाप्रबंधक शहडोल ने बताया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट बीएसएनएल के फाईबर के माध्यम से किया जायेगा। जिसके लिये दूरसंचार की लाईन बिछाई जा चुकी हैं। इस सुविधा को सुचारू एवं निरंतर बनाये रखने के लिये उक्त निर्णय जरूरी है। जिसे देखते हुए संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया, संभागीय प्रबंधक एपीआरडीसी, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय तथा ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा के कार्यपालन यंत्रियों एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सूचित किया है कि विभिन्न विभागों द्वारा फाईबर लाईनो के पास की जाने वाली खुदाई इत्यादि सभी कार्य 25 से 27 जून तक पूर्णत: प्रतिबंधित किये गये हैं। सभी संबंधित विभाग आदेश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिले मे फाईबर लाईन के समीप खुदाई प्रतिबंधित
Advertisements
Advertisements