प्रदेश व जिले को आत्मनिर्भर बनाने का लिया संकल्प

धूमधाम से मनाया गया मप्र स्थापना दिवस, स्वच्छता पर देंगे विशेष जोर
उमरिया। मप्र स्थापना दिवस जिले मे पूरे उत्साह के सांथ धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर जन प्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों ने मतभेद भुला कर राज्य एवं उमरिया जिले को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपनी संपूर्ण क्षमता का उपयोग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सामुदायिक भवन मे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बाधंवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रुचि श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, दिलीप पांडेय, राकेश शर्मा, सुमित गौतम, दीपक छत्तवानी, शंभू खट्टर, धनुषधारी सिंह, नीरज चंदानी, सुजीत सिंह भदौरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह मे उमरिया को स्वच्छ व सुंदर बनाने, वृक्षारोपण, पर्यावरण को स्वच्छ रखने आदि पर विशेष जोर दिया गया।
भोपाल के कार्यक्रम का प्रसारण
मप्र स्थापना दिवस पर सामुदायिक भवन मे आयोजित रंगारंग कार्यक्रम मे स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम का बड़ी स्क्रीन पर प्रसारण किया गया। अतिथियों ने पुलिस झण्डा सप्ताह के दौरान आयोजित बैण्ड शो, हैण्ड बाल, क्रिकेट, मैराथन, साइकिल, वादविवाद, निबंध लेखन के प्रतिभागियों, सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन, राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिह्न वितरित किये।
सीएमओ शशिकपूर ने दिखाया हुनर
स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत जिले के विख्यात संगीतज्ञ सोहन चौधरी के मार्ग दर्शन मे नेहरू कान्वेंट के बच्चों, भाई-बहन अनुप्रिया तथा पार्थ कौरव की जोड़ी ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मे ममता सिंह एवं असलम खान तथा जीशान सिद्दीकी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले की जोड़ी ने देश भक्ति के गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दे कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अंत में भोपाल मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश देखा एवं सुना गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *