विकास यात्रा मे शामिल होने मलियागुड़ा पहुंची मंत्री सुश्री मीना सिंह
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर । प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मलियागुड़ा मे आयोजित विकास यात्रा मे शिरकत की। कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के विकास और हर वर्ग के उत्थान के प्रति कृत संकल्पित है। उनकी पहल पर किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत उन्हे सालाना 10 हजार रुपये प्रदाय किये जा रहे है। इसी तरह बेटियों के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना संचालित है। युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लागू है। पीएम स्वनिधि योजना से उन्हे 50 हजार रुपये तक ब्याज रहित लोन का प्रावधान है। जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत कुल 16 हजार रुपये दिए जा रहे हैं ताकि बच्चा एवं जच्चा स्वस्थ्य रहें। हाल मे मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहना योजना की घोषणा की गई है। जिसके तहत महिलाओं को प्रति मांह एक हजार रूपये प्रदाय किये जायेंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से बुजुर्गो को धार्मिक स्थानो का भ्रमण कराया जा रहा है। विकास यात्रा कार्यक्रम मे जन जातीय कार्य मंत्री द्वारा सीसी रोड का शिलान्यास किया गया।
प्रदेश मे हो रहा हर वर्ग का उत्थान
Advertisements
Advertisements