पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिलाया कर्मचारियों को भरोसा
भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकारी कर्मचारियों से बड़ा वादा किया है, उन्होंने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी जाएगी, इसी के साथ उन्होंने अन्य 5 वादें भी किए हैं। जिसमें बिजली बिल में कमी से लेकर पेंशन को डबल करना तक शामिल है। आपको बतादें कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, दोनों ही पार्टियांं अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को लुभाने लगी है, जहां भाजपा द्वारा कई योजनाओं के माध्यम से मतदाताओं को आकर्षित किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी बड़ी-बड़ी घोषणाएं और वादे करके मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी आगामी चुनाव को देखते हुए पांच बड़ी घोषणाएं की है, जिसके तहत सबसे पहली घोषणा कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को बगैर शर्त के 1500-1500 रुपए महीना मिलेंगे, वहीं हर घर को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली मिलेगी, किसानों का कर्ज माफ होगा और गैस सिलेंडर भी 500 रुपए में मिलेगा, पूर्व सीएम ने सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन योजना भी लागू कर दी जाएगी।