प्रदेश मे बजा उमरिया का डंका

मानपुर की स्नेहा 12वीं की प्रावीण्य सूची मे, 10वीं की लिस्ट मे जिले के 5 छात्र
बांधवभूमि, उमरिया
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा घोषित 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणामो मे एक बार फिर उमरिया का डंका बजा है। मानपुर की स्नेहा गुप्ता हायर सेकेण्ड्री की राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची मे नौवें स्थान पर रही हैं। जबकि हाई स्कूल की टॉप लिस्ट मे जिले के 5 छात्रों ने अपनी आमद दर्ज कराई है। परिणाम आने के बाद से ही इन सभी छात्र-छात्राओं के घर दीवाली जैसा माहौल है। उनके रिश्तेदारों के अलावा जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक बच्चों एवं उनके माता-पिता को बधाई प्रेषित कर रहे हैं।
राज्य की टॉप लिस्ट मे शामिल छात्र
जारी रिजल्ट के अनुसार 12वीं कक्षा मे नव ज्योति अकादमी मानपुर की छात्रा स्नेहा पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने 479 अंक प्राप्त कर राज्य की प्रावीण्य सूची मे नौवां स्थान बनाया है। वहीं 10वीं कक्षा की प्रावीण्य सूची मे सेंट जेवीयर्स मानपुर के छात्र अनुभव गुप्ता पिता श्री कैलाश गुप्ता ने 492 अंकों के सांथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं नव ज्योति अकादमी उमावि मानपुर के अविनाश तिवारी पिता श्री रामा आशीष तिवारी ने 489 अंक पाकर आठवां, स्वराज पब्लिक स्कूल उमरिया की छात्रा अंशिका गुप्ता पिता श्री टीकाराम गुप्ता ने 487 अंक प्राप्त कर आठवां, शासकीय उमावि पिनौरा के छात्र प्रमोद साहू पिता श्री हरिलाल साहू ने 486 अंक पाकर नौवां तथा सेंट जेवीयर्स स्कूल कोयलारी उमरिया की छात्रा दीपिका गुप्ता पिता स्व. दिनेश गुप्ता ने अंकों के सांथ 10वां स्थान बनाया है।
10वीं मे जिले के टॉपर छात्र
जिले की टॉप टेन लिस्ट मे नव ज्योति अकादमी उमावि मानपुर के देवप्रकाश सोनी पिता श्री प्रकाश सोनी तथा कृष्णा सोनी पिता संतोष सोनी 484-484 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे हैं। इसी स्कूल के मो. हकीम पिता शेख मुसाफिर एवं सेंट जोसेफ हाई स्कूल विंध्या कालोनी की सुप्रिया सिंह पिता श्री बृजेश सिंह 483-483 अंक पाकर द्वितीय तथा शासकीय उमावि मॉडल पाली की सरस्वती सिंह पिता लालमन सिंह 482 अंक प्राप्त तृतीय स्थान पर रही हैं।
12वीं मे जिले के अव्वल
बारहवीं कक्षा मे नव ज्योति अकादमी उमावि मानपुर की अस्मिता गुप्ता पिता श्री अरूण गुप्ता 474 अंकों के सांथ जिले मे प्रथम स्थान पर रही हैं। शासकीय उमावि नौगवां की अंशिका पिता श्री संजय पटेल 472 अंक पाकर द्वितीय तथा सरस्वती उमावि मानपुर के स्वप्निल श्रीवास्तव पिता राजीव श्रीवास्तव 470 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे हैं।
11.57 प्रतिशत गिरा 12वीं का रिजल्ट
इस बार 12वीं के परीक्षा परिणामो मे 11.57 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है। वर्ष 2023 मे जिले के 3551 बालक तथा 4110 बालिकाओं सहित कुल 7661 छात्र परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे। जिनमे से बालक 1565 बालक एवं 1939 बालिकायें उत्तीर्ण हुई हैं। इस लिहाज से 47.17 प्रतिशत बालिकायें एवं 44.07 प्रतिशत बालक सफल हुए हैं। गत वर्ष परिणामो का प्रतिशत 57.30 था, जो इस साल गिर कर 45.73 रहा।
10वीं के रिजल्ट मे 3.10 फीसदी की गिरावट
जबकि 10वीं की परीक्षा मे 3371 छात्र तथा 3878 छात्राओं सहित 7249 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। जिनमे से 2109 बालक तथा 2534 बालिकायें उत्तीर्ण घोषित हुई। इस कक्षा मे भी बालिकाओं ने 65.35 प्रतिशत के सांथ बाजी मारी है। वहीं बालकों के पास होने का प्रतिशत 62.58 रहा है। बीते वर्ष 10वीं कक्षा के 67.16 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे, इस साल यह आंकड़ा 3.10 प्रतिशत गिरावट के सांथ 64.06 प्रतिशत रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *