प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए जाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिये निर्देश
उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के कमिश्नर, पुलिस महा निरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देशित किया है कि प्रदेश के विकास एवं जनता के कल्याण के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। यही प्रदेश मे सुशासन का आधार होगा। एनआईसी उमरिया मे वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनानें के लिए गतिविधियों का संचालन आवश्यक है। उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद की मार्केटिंग के लिए प्रदेश एवं जिला स्तर पर नेटवर्क तैयार किया जाए। प्रदेश मे नारी एवं बेटियों के सम्मान के लिए चलाए जा रहे नारी सम्मान अभियान कार्यक्रम को सामाजिक आंदोलन बनाया जाए। प्रदेश के नगरीय एवं ग्राम पंचायतों के व्यवस्थित विकास के लिए पांच वर्षीय कार्य योजना तैयार की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश मे गुमशुदा बालिकाओं की बरामदगी के लिए अभूर्तपूर्व कार्य किया गया है। दोषियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिला स्तर पर साइबर क्राइम को रोकने हेतु प्रयास किए जाए। धान उपार्जन मे अच्छा कार्य हुआ है जिसके लिए विभाग बधाई का पात्र है। उन्होने कहा कि रूके हुए पेमेंट तत्काल कराए जाए। खाद्य पदार्थो मे मिलावट करने वालो के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। स्ट्रीट वेण्डर योजना मे पीएम स्ट्रीट वेण्डर योजना तथा सीएम स्ट्रीट वेण्डर योजना के लक्ष्य शीघ्र पूरे किए जाए। गरीबों के लिए संचालित सस्ते दर पर अनाज वितरण योजना को प्रभावी बनाया जाए तथा हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिले। जिन लोगों द्वारा खाद्यान्न का उठाव नही किया जा रहा है उसकी जांच की जाए। प्रत्येक महीनें अन्न उत्सव का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को खाद्यान्न उठाव हेतु प्रेरित किया जाए । अन्न उत्सव सतर्कता समिति के सदस्यों एवं नोडल अधिकारी की उपस्थिति मे आयोजित किया जाए। बैठक मे प्रदेश मुख्य सचिव, महा निरीक्षक पुलिस भी उपस्थित रहे।

सभी विभाग शीघ्र आयोजित करें परामर्शदात्री समिति की बैठक 
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे फ रवरी के दूसरे सप्ताह मे विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठकों का आयोजन सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान कर्मचारी कल्याण से संबंधित जो भी मुद्दे सामने आते है उनका निराकरण सुनिश्चित करे। इसके पश्चात जिला स्तरीय विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की जाएगी तथा कर्मचारी कल्याण से संबंधित मुद्दो पर कार्यवाही की जाएगी। जिन समस्याओं का निराकरण जिला स्तर से संभव नही हो सकेगा उन्हें राज्य स्तर को अग्रेषित किया जाएगा। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने आजीविका मिशन, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले मे साफ्ट खिलौनें तैयार करानें हेतु उपयुक्त स्व सहायता समूहों का चयन करें तथा आवश्यकतानुसार उन्हें प्रशिक्षण भी दिलाए। मत्स्य पालन विभाग को जल संरचनाओ की मैपिंग करनें तथा पशु पालन विभाग को मिल्क रूट का सर्वेक्षण करनें के निर्देश दिए। समय सीमा की बैठक मे समय सीमा के पत्रों की विभागवार समीक्षा भी की गई।
मत्स्य पालन की गतिविधियां संचालित करें
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मत्स्य पालन विभाग को निर्देशित किया है कि जिले मे संचालित खनिज पत्थर, रेत, मुरूम आदि की खदानें जो बंद हो चुकी है तथा वहां जल संग्रहण होता है उन्हें चिन्हित करें। इन खदानों को जल संरचना के रूप मे व्यवस्थित करनें हेतु प्रस्ताव जिला पंचायत को प्रेषित करे। इन जल संरचनाओं मे स्थानीय स्व सहायता समूहों के माध्यम से मत्स्य पालन की गतिविधियां संचालित की जाए। इसी तरह जिले मे स्व सहायता समूहों एवं किसान उत्पादन संघों को अनाज उपार्जन का दायित्व सौंपा जाए। जिला आपूर्ति अधिकारी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *