प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोविड अनुपालन अधिकारी नियुक्त
उमरिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम सिंह कन्नौजिया उमरिया को कोविड अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। कोविड़ अनुपालन अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अस्पताल प्रबंधक से सम्पर्क रखेंगे तथा न्यायिक अधिकारी, अन्य हितधारको एवं उनके परिवार की देखभाल करेंगे जो कोविड पॉजिटिव हों उनके लिए दवाईयों की व्यवस्था करेंगे। यदि आवश्यक हो तो उनके अस्पताल मे भर्ती कराने मे मदद करेंगे, ऑक्सीजन वेंटिलेटर की व्यवस्था एवं आवश्यकताओं की पूर्ति आवश्यकतानुसार करेंगे। वह समस्त हितधारको को क्रमानुसार कोचिड टेस्ट करवाने की कार्यवाही करेंगे।