प्रतिभा को सम्मान देता समाज

जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने लैपटॉप मिलने पर मेधावी छात्रों को दी बधाई
बांधवभूमि, उमरिया
प्रतिभा को हमेशा सराहना और सम्मान मिलता है। आगे जा कर ऐसे ही व्यक्ति देश और समाज को समृद्धि के पथ पर अग्रसर करते हैंं। मेधावी छात्रों को अवसर और प्रोत्साहन मिले, उन्हे किसी प्रकार की दिक्कत महसूस न हो और आर्थिक विपन्नता उनके मार्ग मे बाधा न बने। इसी सोच के सांथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परीक्षाओं मे बेहतर प्रदर्शन करने वालों के अलावा जो बच्चे किन्ही कारणवश पीछे रह जाते हैं, उन सभी के लिये विभिन्न योजनायें संचलित की हैं। उक्त आशय के उद्गार शासन की जनजातीय कार्यमंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस जनपद मुख्यालय के सरस्वती उमावि मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि सरकार विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, छात्रावास, कोचिंग, स्मार्ट क्लास, कैरियर काउंसलिंग आदि की सुविधाएं दे रही है। वहीं बदलते परिवेश के अनुसार डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक लैपटाप भी उपलब्ध करा रही है।
जिले के 391 छात्रों को मिली राशि
इसके पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउण्ड से राज्य के 78 हजार 641 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खातों मे लैपटाप हेतु 25 हजार रूपये के मान से 196 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित किए गए। इस दौरान उमरिया जिले मे 391 विद्यार्थियों के खाते मे 25 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिले के हायर सेकेण्डरी स्कूलों में देखा एवं सुना गया। जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने लैपटॉप पाने वाले मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह किसी व्यक्ति या विद्यार्थी का नही प्रतिभा का सम्मान है। आज प्रदेश की बेटियां डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, पुलिस, शिक्षक, राजनेता बनकर समाज को दिशा दे रही है। उन्होने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत एवं एकाग्रता से पढ़ाई कर अपने लक्ष्य तक पहुंचने की समझाईश दी और कहा कि आपकी उड़ान के लिए पूरा आसमान खुला हुआ है।

हर स्तर पर मिलेगी सहायता
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना है कि प्रदेश के विद्यार्थी अपने राज्य को भारत ही नहीं पूरे विश्व में अग्रणी बनायें। उनकी पहल पर शहरों के कान्वेंट स्कूलों की तरह जिले के विभिन्न अंचलों मे अत्याधुनिक सुविधाओं वाले सीएम राइज स्कूल आकार लेने लगे है। जिनके माध्यम से विद्यार्थियों मे शैक्षणिक निखार लाने का कार्य किया जायेगा। इस संस्थाओंं मे शिक्षा के सांथ संगीत, क्राप्ट, ड्राइंग, पेटिंग, उच्च स्तरीय लैब, स्मार्ट क्लास की भी सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इतना ही नहीं अपनी मेहनत से मेडिकल, इंजीनियरिंग, कानून आदि की शिक्षा देने वाले बड़े संस्थानों मे प्रवेश मिलने पर बच्चों की पढ़ाई का खर्च प्रदेश सरकार उठायेगी। इसी तरह विदेशी संस्थाओं मे पहुंचने वाले विद्यार्थियो के पढ़ाई का व्यय भी सरकार ही वहन करेगी। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, पार्षद खुशबू गुप्ता, सुप्रिया गुप्ता, शिवराम शुक्ला, रमेश मिश्रा, कुलदीप गुप्ता, शाला के प्राचार्य एवं बड़ी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित थे।
सुगम हो रहा विद्यार्थियों का रास्ता: शिवनारायण
इस अवसर पर बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने नौरोजाबाद के कुमार मंगलम स्कूल मे आयोजित समारोह मे शिरकत की। अपने उद्बोधन मे उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि हमारे प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अधिक से अधिक अवसर मिलें। आर्थिक समस्या से उन्हे कोई दिक्कत न हो, इसके लिए अनेकों योजनायें प्रारंभ की गई हैं। विधायक ने कहा कि विकास पर्व के अवसर पर विद्यार्थियों का रास्ता सुगम बनाने हेतु प्रदेश सरकार का यह उपहार सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। कार्यक्रम मे नगर परिषद नौरोजाबाद के अध्यक्ष, पार्षद, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्राचार्य अशोक कुमार पाडेय, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *