बांधवभूमि, उमरिया
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य मे 1 जुलाई को जिला शहडोल मे वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उमरिया जिले से जाने वाले प्रतिभागियों के लिए बैठक व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के समन्वय करने के लिए अधिकारियो की ड्युटी लगाई गई हैं। कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि जिन अधिकारियों की ड्युटी लगाई गई है जिनमें मीनांक्षी बंजारे डिप्टी कलेक्टर उमरिया, संजय पाण्डेय विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र पाली तथा एसके गौतम सह समन्वयक साक्षर भारत जिला शिक्षा केंद्र उमरिया शामिल है। अधिकारी गण 30 जून को कलेक्टर शहडोल से संपर्क कर उनके मार्गदर्शन मे कार्य करना सुनिश्चित करेगे।
राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन 2047 मिशन का शुभारंभ 1 जुलाई को
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिला शहडोल मे राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन 2047 मिशन का शुभारंभ 1 जुलाई 2023 को किया जाएगा। साथ ही पूरे प्रदेश मे हितग्राहियों को सिकल सेल काउंसलिंग कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड के वितरण किया जाएगा। शेष समस्त प्रस्तावित कार्यक्रम यथावत रहेंगे।
प्रतिभागियों की बैठक एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
Advertisements
Advertisements