महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम गिडऱी मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने एक आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस बुल्ली बाई पति स्व.फूलशाह बैगा निवासी गिडऱी अपने खेत मे काम कर रही थी। इस दौरान रामचरण पिता फगुना बैगा निवासी गिडऱी वहां पहुंच गया और गाली गालौज करते हुये मारपीट की है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।
प्रतिबंधित दवा का परिवहन करते युवक गिरफ्तार
उमरिया। शहर के पानी टंकी के पास खलेसर मे अवैध रूप से आनरेक्स कफ सीरप का परिवहन करते हुये एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रमोद पिता स्व. पूतमलाल सोनी 35 निवासी खलेसर द्वारा अवैध रूप से उक्त प्रतिबंधित दवा का परिवहन किया जा रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 22 शीशी आनरेक्स कफ सीरप जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।