बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ, नीतियो एवं निर्णयों की जानकारी आम जन को देकर योजना का लाभ दिलाने के उद्देष्य से जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार रथ के माध्यम से आम जन को आडियो वीडियो के माध्यम से आम जन को दी जा रही है। 14 अप्रैल को मानपुर विकासखण्ड मे प्रचार रथ द्वारा पडखुरी, इंदवार, भोलगढ़, झाल, चितरांव, दमोय, डोगरीटोला, मुंगवानी, भरेवा, नदावन, धनवाही आदि मे वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रचार गीत, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर केन्द्रित मुख्यमंत्री जी का संदेश, तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म, अंकुर अभियान पर केन्द्रित वीडियो स्पाट, सीएम राइज स्कूल पर वीडियो स्पाट तथा पेसा नियमो पर आधारित वीडियो स्पाट आम जन को दिखाया जा रहा है।
प्रचार रथ के माध्यम से दी गई योजनाओ की जानकारी
Advertisements
Advertisements