शहडोल मे चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे शहडोल के तत्वावधान रेलवे मैदान में चल रहे चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब पौड़ी चौरी की टीम ने अपने नाम कर लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मैच में पौड़ी चौरी की टीम ने ट्राई ब्रेकर में एन ई आई शहडोल को 3-2 से शिकस्त दी। विजेता टीम को 11 हजार रुपए नगद व ट्राफी और उप विजेता टीम को 7 हजार रुपए नगद व ट्राफी प्रदान की गई। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पौड़ी चौरी के दीनू बैगा को प्रदान किया गया। मैच के रेफरी शंकर दहिया थे। जबकि लाइन मैन की भूमिका अनिल सिंह और साबिर खान ने निभाई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस जोन शहडोल डी सी सागर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सहायक मंडल अभियंता अंकित यदुवंशी ने की। यादवेंद्र सिंह भाटी, सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता मयंक गुप्ता, ए डी ई एन प्रदीप शर्मा, नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट के संरक्षक मनोज बेहरा और ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष व समाजसेवी मोहम्मद जकरिया फारुकी मंचासीन रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट के पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
Advertisements
Advertisements