उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा महिला मुखिया के आहार अनुदान योजना के हितग्राहियों का एमपी टास पोर्टल से उन्हें लाभावित किया जा रहा है। पोर्टल पर पंजीकृत हितग्राहियों को भुगतान होने मे असफल रहे प्रकरणों का परीक्षण किये जाने पर पाई गई त्रुटियों मे खाता बंद, खाते मे बैलेन्स न होना, खाता ब्लॉक, खाता गलत होना पाये गये। एमपी टास पोर्टल मे 1जून 2022 से भुगतान प्रक्रिया मे पंजीकृत हितग्राहियों का अधार लिक अनिवार्यत: किया जाना है। उन्होंने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारियों से कहा है कि अपने स्तर से अधीनस्थ कर्मचारी नगरीय निकाय/ग्राम पंचायत सचिव/राजगार सहायक का निर्देशित करे कि निकाय/ग्राम स्तर मे योजना मे जिन पात्र बैगा मुखिया के खाते आधार से लिंक नहीं है वे स्वंय बैंक शाखा मे संपर्क कर एनपीसीआई सर्वर मे बैंक खाता नंबर पर आधार एवं मोबाइल नंबर लिंक कराने हेतु प्रेरित करें ताकि जन् 2022 मे आधार लिंक के आधार से भुगतान प्रक्रिया से बैगा महिला मुखिया को पोषण आहार अनुदान योजना का लाभ प्राप्त हो सके।
पोषण आहार अनुदान योजना के हितग्राहियों को भुगतान करने दिशा निर्देश जारी
Advertisements
Advertisements