पोखरण में हुआ घातक मिसाइल का सफल परीक्षण, चीन के खिलाफ होगी तैनाती

जयपुर। राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में पिनाका एक्सटेंडेड रेंज रॉकेट का सफल परीक्षण किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पोखरण फायरिंग रेंज में पिनाका एक्सटेंडेड रेंज रॉकेट का परीक्षण चल रहा है और इस दौरान कई सफल परीक्षण किये गए हैं। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया गया पिनाका रॉकेट एक आर्टिलरी मिसाइल सिस्टम है, जो बेहद सटीकता के साथ 75 किलोमीटर की दूरी तक हमला करने में सक्षम है। रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न रेंजों के लिए कुल 24 ईपीआरएस रॉकेट दागे गए थे और सभी रॉकेटों ने परीक्षण के दौरान आवश्यक सटीकता और स्थिरता हासिल की है। ईपीआरएस ‘पिनाका संस्करण’ का उन्नत संस्करण है जो पिछले एक दशक से भारतीय सेना के साथ सेवा में है। जून 2021 में, डीआरडीओ ने ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर में एक मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर से स्वदेशी रूप से विकसित पिनाका रॉकेट के विस्तारित रेंज संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। 25 एन्हांस्ड पिनाका रॉकेटों को विभिन्न रेंजों पर लक्ष्य के विरूद्ध एक के बाद एक त्वरित क्रम में दागा गया था। लॉन्च के दौरान मिसाइल अपने निर्धारित टारगेट पर गिरी थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *