पैसे न देने पर की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के वार्ड नं.10 नइका दफई नौरोजाबाद मे पैसे न देने के विवाद को लेकर आरोपी द्वारा हरिजन वृद्ध के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक रविशंकर पिता स्व. श्यामचरण कतिया नगोत्रा 61 निवासी वार्ड नं.10 नइका दफाई नौरोजाबाद किसी काम बाजार जा रहा, तभी रास्ते मे रोक कर मुनउवर उर्फ मुबारक पिता स्व.अनवर खान 35 निवासी बाजारपुरा पैसे मांग रहा था। जब रविशंकर ने उन्हे पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी गाली-गलौज करते हुये मारपीट की। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 341, 294, 327, 506 भादवि व 3(1)द 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
सर्प दंश से युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बलबई मे सर्प दंश से युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम मनोज सिंह पिता चंद्रभान सिंह 30 निवासी बलबई बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि विगत दिवस मनोज रात मे अपने घर पर सो रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय शहडोल मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।