अमरकंटक दर्शन करने जा रहा था परिवार
बांधवभूमि, सोनू खान
अनूपपुर। नर्मदा दर्शन के लिए अमरकंटक जा रहे लोगों की तेज रफ्तार कार रविवार सुबह राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार दो टुकडों में बंट गई और कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार दो हिस्सों में बट गई। अनूपपुर से नर्मदा दर्शन के लिए अमरकंटक जा रही कार रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार 19 वर्षीय वर्षा श्रीवास्तव पुत्री दिनेश श्रीवास्तव निवासी सोन मौहरी, 24 वर्षीय सुबोध श्रीवास्तव पुत्र जमुना श्रीवास्तव निवासी शहडोल एवं मनु सिंह निवासी कोतमा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा अनूप निवासी 22 वर्षीय सौरभ शर्मा पुत्र बिहारी लाल शर्मा एवं 22 वर्षीय दिव्यांशु श्रीवास्तव पुत्र रामप्रकाश श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें राजेन्द्रग्राम के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं। यह दोनों कार में आगे बैठे थे। घटना के समय कार का एयर बैंग खुलने से दोनों की जान बच गई। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर दुःख व्यक्त किया है।
Advertisements
Advertisements