पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत

पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत
एक की हालत गंभीर, राजमार्ग पर दुब्वार के पास हुआ भयंकर हादसा
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की अल सुबह हुए भीषण सड़क हादसे मे 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। यह दुर्घटना उमरिया से चंदिया के बीच दुब्वार गेट के समीप हुई। बताया जाता है कि राममिलन साहू 60 निवासी पटौंधा रीठी, गुन्नू शेखर 50 निवासी विजयराघोगढ़, आशीष पटेल निवासी खिरहनी जिला कटनी तथा प्रहलाद साहू 38 निवासी पड़मनियां जिला शहडोल एक वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद कार नंबर एमपी 20 सीए 7003 पर सवार होकर शहडोल से कटनी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनका वाहन अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे खड़े एक लिप्टिस के पेड़ से जा टकराया। इस दुर्घटना मे राममिलन तथा प्रहलाद की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही चंदिया पुलिस एवं 100 डायल तत्काल मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार शुरू हो पता इससे पहले ही गुन्नू शेखर की सांसें भी थम गई। घटना मे एकमात्र जीवित बचे आशीष पटेल की हालत भी बेहद दयनीय बनी हुई है।
काट कर निकाला शव
इस भयानक दुर्घटना को जिसने भी देखा उसके होंश उड़ गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पेड़ से टकराने के बाद कार बुरी तरह पिचक गई और सभी सवार उसके अंदर ही फंस कर रह गये। हलांकि राममिलन राय, गुन्नू शेखर और आशीष को किसी तरह बाहर किया गया परंतु प्रहलाद साहू का शरीर वाहन के स्टेयरिंग और सीट के बीच दब गया था। जिसे काफी मशक्कत के बाद कार की बॉडी को काट कर निकाला गया।
चालक को आई झपकी
जिले के नेशनल हाईवे पर हुई कार दुर्घटना चालक को नींद की झपकी आने की वजह से होने का अनुमान जताया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वाहन को प्रहलाद साहू चला रहे थे। थकान और रात्रि जागरण के कारण सुबह के समय संभवत: उनकी आखें बंद हुई और जब तक वे संभले कार उनके नियंत्रण से बाहर हो कर पेड़ से जा टकरा चुकी थी। जानकारों का मानना है कि उमरिया-कटनी के बीच बने नये हाईवे पर अमूमन कार जैसे वाहनो की रफ्तार 80 के आसपास होना सामान्य बात है, ऐसे मे जरा भी लापरवाही पर उन्हे संभालना नामुमकिन हो जाता है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *