पेड़ पर लटकता मिला वृद्ध का शव
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम आमगार मे कल एक वृद्ध की पेड़ पर फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया है। मृतक का नाम रामदयाल पिता स्व. गिरधारी बैगा 70 साल निवासी ग्राम आमगार बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शाम को खाना खा कर घर से निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। काफी तलाश के बाद सुबह उसका शव मुकेश सिंह के खेत मे लगे छूला के पेड पर फांसी पर लटक रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्र.2 मैरटोला पाली निवासी एक नाबालिग बच्ची के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह मासूम 27 फरवरी से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इस मासूम बच्ची को बहला-फ ुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
दुर्घटना मामले मे बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बकेली मे विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि आईश पिता रामनाथ चौधरी 3 साल निवासी मुडग़ुड़ी घर के सामने खेल रहा था। तभी लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।