पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम देवगवां हर प्रसाद वर्मा के खेत मे कल एक युवक का पेड़ पर फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया है। मृतक का नाम राजकुमार पिता धनीलाल बैगा 27 निवासी यादव मोहल्ला देवगवां बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शाम को घर से निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। सुबह गांव के लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने इसकी सूचना पुलिस की दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
स्कूटी-बाईक की भिड़ंत मे एक की मौत
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को हुए भीषण सडक़ हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक का नाम प्यारेलाल नापित निवासी ग्राम पठारी बताया गया है, जो अपनी स्कूटी पर घुलघुली से करकेली की ओर जा रहे थे, तभी सामने से बाईक पर आ रहे राहुल चौधरी से उनकी जोरदार भिडं़त हो गई। इस घटना मे प्यारेलाल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाईक सवार राहुल चौधरी निवासी सिकरवार और उसका सांथी बुरी तरह जख्मी हो गये। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मृतक का शव पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। हादसे मे घायल युवकों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
नहाते समय नदी मे डूबने से महिला की मौत
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिगुडी निवासी एक महिला की नदी मे डूबने से मौत हो गई। मृतिका का नाम रसोइया पति ठेगई बैगा 55 वर्ष निवासी ग्राम सिगुडी बताया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस रसोइया बैगा कोईदा घाट भडारी नदी सिगुडी मे नहाने गई थी। इसी दौरान अचानक वह गहरे पानी मे चली गई। और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने महिला का शव निकलवाया तथा पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही के उपरांत परिजनों को सौंपा। इस मामले मे मर्ग कायम कर कार्यवाही शुरू की गई है।
बाइक की ठोकर से अधेड़ गंभीर
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दमोय तिराहा के पास बाइक की ठोकर लगने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक बद्री प्रसाद पिता रामबलल्भ तिवारी 54 वर्ष निवासी ग्राम पतौर जो किसी काम से दमोय की तरफ जा रहा था, तभी न्यू काले रंग का पल्सर मोटर सायकल का चालक अखिलश कोल ने सामने से जोरदार की टक्कर मार दिया। इस हादसे से बद्री प्रसाद तिवारी को गंभीर चोटे आई है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछौहा मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी बाई पति गुल्लु बैगा 29 नि ग्राम कछौहा के साथ स्थानीय निवासी कल्याण बैगा ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
युवक के साथ की मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम छादाखुर्द मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने पांच आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस प्रकाश पिता भीमसेन यादव 25 वर्ष निवासी छादाखुर्द के सांथ उदय यादव, सियाराम यादव, लक्ष्मीकांत यादव, प्यारेलाल यादव, दीपा बाई यादव सभी निवासी वार्ड क्रमांक 6 छादाखुर्द द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।