उमरिया। बुधवार की सुबह एनएच 43 पर पेट्रोल से भरा एक टैंकर पलट गया। इस घटना मे कंडक्टर को तो कोई चोट नहीं आई है लेकिन चालक टैंकर के अंदर ही फ स गया था। बताया गया है कि इस घटना मे पेट्रोल बहकर खेत मे चला गया। यह घटना कोतवाली थाना अंतर्गत हाइवे मार्ग पर सोनू ढावा के पास हुई है। उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन हादसे के दौरान जबलपुर से शहडोल की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह पेट्रोलिम पदार्थ से भरा ट्रक एमपी 20 एचबी 6420 के पलटने के बाद चालक पवन स्टेयरिंग के पास फं स गया था। जिसके बाद वाहन से कंडक्टर उतरा और हाइवे पर लोगो से मदद मांगी। तब जाकर लोगो की मदद से काफी देर की मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका है। इस घटना मे चालक के सिर एवं पीठ मे गम्भीर चोटें बताई जा रही है। लोगो की मदद से मौके पर108 एम्बुलेंस को बुलाया गया, और चालक और कंडक्टर को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा किन कारणों से हुआ है, फिलहाल साफ नही है। हालांकि घटना स्थल देखने के बाद ये प्रतीत हो रहा है कि कोई वाहन अचानक सामने आया है, जिन कारणों से पेट्रोलियम पदार्थ से लदा वाहन अनियंत्रित हुआ और हादसे का शिकार हो गया होगा।
पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, चालक घायल
Advertisements
Advertisements