पेट्रोल टंकी मे आग लगाकर भागने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ कर शहर मे निकाला जुलूस

शहडोल/सोनू खान। जिला मुख्यालय स्थित नथमल सरावगी पैट्रोल पम्प में आग का गोला फेंक आग लगाने वाले बदमाशों को शहडोल पुकिस ने पकड़ कर उनके गुनाहों की सजा दिलाने की नीयत से उनकी पैदल जुलूस निकाला ,यह जुलसु कोतवाली से होते हुए गांधी चौराहा ,जयस्तंभ चौक होकर न्ययालय तक ले जाया गया । आपको बता दे कि बीते रात्रि 3    बाइकर्स बदमाशों का पैट्रोल डलवाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया था ,जिस पर बाईक सवार युवकों ने देर रात पैट्रोल पम्प में आग लगाने के नियत से ज्वालशील पदार्थ फेक कर फरार हो गए थे , गनीमत यह रही कि पैट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नही तो पूरा का पूरा पैट्रोल पम्प के साथ शहर भी  राख के ढेर में तब्दील हो जाता, वही मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ने 3 बदमासो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर उनकी शहर में जुलूस निकाला..बदमासो की पैट्रोल पम्प में आग लगाने की  घटना पैट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। वीओ-1-1- शहडोल जिला मुख्यालय में शहर के बीचों बीच आबादी वाले क्षेत्र में संचालित नथमल पैट्रोल पम्प में 3 अज्ञात बाईक सवारो का  पैट्रोल पम्प के कर्मचारियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवेद इतना ज्यादा बढ़ गया कि  बाइक सवार बदमाश पहले तो वहां से चले गए फिर देर रात पैट्रोल पम्प में आकर पेट्रोल पंप में आग लगा कर उड़ाने के नियत से एक ज्वलनशील आग तेज लपटों वाला पदार्थ पैट्रोल पम्प में फेंककर फरार हो गए, गनीमत के रही कि  वहां मौजूद कर्मचारी समय रहते आग पर काबू पा लिए , जिससे पैट्रोल पम्प आग के हवाले होने से बच गया, बदमाशों की पैट्रोल पम्प में आग लगाने की  घटना पैट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी, पम्प के कर्मचारी अतुल कुमार मिश्रा ने मामले की शिकायत कोतवाली में कई शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पुरानी बस्ती निवासी रवि सोनी सहित 2 ने लोगो के खिलाफ 285,286,336,294,506 के तहत मामला कायम कर , उनकी तलाश में जुट गई है।  वही इस घटना के बाद पुलिस ने दो बदमासो को गिरफ्तार कर कर उनकी शहर में जुलूस निकाला..इस दौरान वह माफी मांगते नजर आए. पुलिस ने ऐसा लोगों ने विश्वास और बदमाशों में खौफ का माहौल पैदा करने के लिए किया है ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *