पेंशन व अनुकम्पा नियुक्ति मे सरलीकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। ब्लॉक मुख्यालय मे ट्राईवल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डीके सिंगौर के मार्गदर्शन व संगठन के जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सोनी के नेतृत्व मे शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन व अनुकम्पा नियुक्ति के सरलीकरण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। तत्पश्चात एक रैली निकाल कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय को सौंपा गया। इस मौके पर संगठन के नेताओं ने प्रदेश मे जनवरी 2005 के बाद लागू की गई एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, शिक्षा कर्मी, संविदा शिक्षक, गुरुजी के रूप मे की गई सेवा को पुरानी पेंशन व ग्रेजुएटी के लिए गणना मे लिये जाने, शिक्षक की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को शिक्षक पद पर अनुकम्पा नियुक्ति आसानी से मिल सके इसके लिए पूरक अहर्ताओं को शिथिल करने आदि की मांग की गई हैं। इस दौरान संजय पांडे, वीरेंद्र गर्ग, सुनील त्रिपाठी, रावेंद्र सिंह, प्रभात त्रिपाठी, अनिल द्विवेदी, बीना सिंह, ज्योति जायसवाल सहित शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला के जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे।
पेंशन व अनुकम्पा नियुक्ति मे सरलीकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements