पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने किया तालाब जीणोद्धार का शुभारंभ
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता, पूर्व सांसद और मंत्री ज्ञान सिंह ने गत दिवस छादाकला तिराहे पर स्थित तालाब के जीर्णोद्धार का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना व्यर्थ है। यदि हमे अपना कल सुरक्षित रखना है तो जल को बचाने एवं उसका संवर्धन करने का संकल्प लेना होगा। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित जल अभिषेक कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के सबसे पुराने तालाब के जीर्णोद्धार की पहल की गई है, जो कि स्वागतयोग्य है। इस पुनीत कार्य मे स्थानीय लोगों को भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये। इस अवसर पर ग्राम पंचायत छादा कला के सरपंच अमर सिंह, बूजेश मिश्रा, बहोरी सिंह, अनिल मिश्रा, ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक गोवर्धन यादव सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे। महिला और पुरुष मौजूद थे।