पूर्व विधायक अजय सिंह को कांग्रेस की कमान, प्रभारी जगदीश सैनी और विजय कोल को टीम कमलनाथ मे मिली जगह

बांधवभूमि, उमरिया
विधानसभा चुनावों की तैयारी मे जुटी कांग्रेस ने बड़ा फेरबदल करते हुए संगठन की कमान एक बार फिर पूर्व विधायक अजय सिंह के हाथों मे सौंपी है। श्री सिंह पूर्व मे वर्ष 2012 तक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। इससे पहले यह जिम्म्ेदारी पं. राजेश शर्मा संभाल रहे थे, जिन्हे वर्ष 2014 मे जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी कार्यकारिणी मे कांग्रेस के संगठन प्रभारी जगदीश सैनी एवं जिले के तेजतर्रार आदिवासी नेता विजय कोल को भी महासचिव के रूप मे शामिल किया है। पूर्व विधायक अजय सिंह को जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष तथा संगठन प्रभारी जगदीश सैनी एवं विजय कोल को प्रदेश महासचिव मनोनीत किये जाने पर कांग्रेस मे हर्ष का माहौल है। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी, त्रिभुवनप्रताप सिंह, ठाकुरदास सचदेव, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, मनोज सिंह, राजाराम राय, सुरेश सिंह, एलबी सिंह, मुकेश तिवारी, मुकेश मिश्रा, बिहारी सिंह समेत जिले के वरिष्ठ नेताओं और समस्त कार्यकर्ताओं ने तीनो पदाधिकारियों को बधाई तथा इन नियुक्तियों के लिये प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *