बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता राजा पटेरिया द्वारा तथाकथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरूद्ध की गई टिप्पणी पर भाजपा ने गहरी आपत्ति दर्ज करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की है। इस संबंध मे पार्टी द्वारा गत दिवस अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने लोगों को पीएम के खिलाफ भड़का कर जिस प्रकार की बात कही है, वह देश के संविधान और लोकतंत्र की हत्या का षडय़ंत्र है। इससे साफ है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा वास्तव मे भारत को तोडऩे का काम कर रही है, जो की शर्मनाक और निंदनीय है। इस बयान ने देश की जनता की भावनाओं को आहत किया है। श्री पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने वाले राजा पटेरिया के खिलाफ तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिये। ज्ञापन सौंपते समय भाजपा नेता धनुषधारी सिंह, सुमित गौतम, विनय मिश्रा, सुशील मिश्रा, अमित सिंह, संजय तिवारी, अशीष राय, बृजेश उपाध्याय, राहुल समदरिया, अतुल रजक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements