पीएम ने सोमनाथ में 85 करोड़ के यात्री सुविधा के प्रकल्पों का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया
अहमदाबाद| प्रधानमंत्री और सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पवित्र तीर्थ स्थल सोमनाथ में 85 करोड़ रुपए से अधिक के खर्च से यात्री सुविधा और आस्था से जुड़े चार प्रकल्पों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने समुद्र दर्शन पथ, सोमनाथ प्रदर्शन केंद्र और पुनर्निर्मित जूना (पुराने) सोमनाथ मंदिर का लोकार्पण तथा श्री पार्वती माता मंदिर का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान सोमनाथ महादेव को नमन करते हुए कहा कि आज सोमनाथ क्षेत्र में कई प्रकल्पों का लोकार्पण हो रहा है जो सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए विश्वास का प्रेरणा स्थल है। श्रद्धालु जब सोमनाथ की भव्य संरचना को देखता है तब उसे सिर्फ मंदिर ही नहीं अपितु एक ऐसा अस्तित्व दिखाई देता है जो हजारों वर्षों से प्रेरणा देता रहा है और मानवता के मूल्यों की घोषणा कर रहा है। ऋषि-मुनियों ने प्रभास क्षेत्र को प्रकाश और ज्ञान का क्षेत्र बताया था, जो आज दुनिया के समक्ष यह आह्वान कर रहा है कि सत्य को असत्य से हराया नहीं जा सकता, आस्था को आतंक से कुचला नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने सोमनाथ का प्राचीन गौरव पुनर्जीवित करने की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई और वह कार्य हुआ था। उन्होंने कहा कि सरदार साहेब ने सोमनाथ मंदिर को स्वतंत्र भारत की स्वतंत्र भावना के साथ जोड़ा था।
पूरी दुनिया के लिए विश्वास का प्रेरणास्थल है सोमनाथ मंदिर : मोदी
Advertisements
Advertisements