पूजे जायेंगे औषधि देव धनवंतरि

पावन पर्व धनतेरस पर होगी विशेष खरीददारी, सजकर तैयार हुए बाजार
उमरिया। बांधवभूमि न्यूज
दीपावली के लिए बाजार पूरी तरह सजकर तैयार हैं। धनतेरस पर आज बाजार मे लक्ष्मी के आगमन की धूम होगी। दिन भर खरीददारी का दौर चलेगा और भीड़-भाड़ बनी रहेगी। लोग प्रापर्टी, शानो-शौकत और आवश्यक घरेलू सामग्रियों की खरीददारी करेंगे। मध्यम वर्गीय परिवारों मे इस मौके पर खरीददारी के लिए कई दिनों पहले से ही तैयारी की जाती है। घर आने वाले नए वाहन, टीवी, फ्रीज इत्यादि सामाग्रियों को लेकर बच्चों मे भारी उत्साह होता है। आज के दिन धातुओं की खरीदी शुभ मानी जाती है लिहाजा बर्तनों की अच्छी बिक्री हो सकती है। माना जाता है कि देवताओं के वैद्य भगवान धनवंतरि आज ही के दिन अवतरित हुए थे। यही कारण है कि धनतेरस पर भगवान धनवन्तरि की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोग आज भगवान धनवन्तरि का स्मरण कर बेहतर सेवाभाव जागृत करने की कामना करेंगे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *