जगह-जगह हुआ हवन-पूजन, निकाली गई भगवान की शोभायात्रा
उमरिया। यंत्र निर्माता-अधिष्ठाता व वैभव प्रदाता भगवान विश्वकर्मा की जयंती कल गुरूवार को जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों मे शिल्पदेवता व उनके औजारों की भी पूजा हुई। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर अखंड रामचरित मानस का पाठ किया गया और प्रसाद बांटा गया। शहर में विभिन्न स्थानों पर धूमधाम के साथ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। कहीं-कहीं पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। मान्यता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा और मशीनों की पूजा करने से काम में और तरक्की मिलती है। कल सुबह से ही नगर के कार, बाईक और भवन निर्माण संस्थानों मे विश्वकर्मा पूजन की तैयारी शुरू हो गई थी। विभिन्न छोटे और बड़े दुकानों मे आयोजित पूजन कार्यक्रमो मे कंपनी के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर जिले के रेलवे वर्कशॉप, सेक्शन इंजीनियर कार्यालय, विद्युत विभाग, कोयला खदानो, वाहनो के वर्कशॉप सहित सहित कई स्थानो पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। लोगों ने एक दूसरे को विश्वकर्मा पूजा को लेकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी दीं।
valosad 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=umknich.DM-Portrait-Pro-40rar-renvyr