पूजा के बाद होगा संतों का सम्मान
जिले भर मे धूमधाम से मनाई जायेगी संत रविदास जयंजी, सीएम ने की समीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
संत रविदास सभी वर्गों के संत थे। उनकी जयंती प्रदेश भर मे धूमधाम से मनाई जायेगी। सभी जिला, विकासखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जांय। उक्त आशय के निर्देश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास से आयोजन के तैयारियों की समीक्षा करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद थे। बैठक मे समस्त संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि राज्य स्तर पर कार्यक्रम भोपाल मे दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम मे संत रविदास जी के मंदिर मे दर्शन-पूजन एवं माल्यार्पण के साथ संतों का सम्मान किया जाएगा। सांथ ही अनुसूचित जाति के प्रशिक्षणार्थियों के कौशल उन्नयन हेतु स्वीकृति-पत्रों का वितरण भी होगा। सीएम ने कहा कि कार्यक्रम मे अनुसूचित जाति सहित सभी वर्गों और संगठनों की सहभागिता होगी। जनता के सहयोग से कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जाएगा। स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ जन-कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा।
सफल उद्यमियों को करें आमंत्रित
मुख्यमंत्री ने जिलों के प्रभारी मंत्री एवं जन-प्रतिनिधियों को आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अनुसूचित जाति वर्ग पर केन्द्रित हो। सफल उद्यमियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करें। विकास खंड मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम मे संबंधित विधायक, अन्त्योदय समितियों के सदस्य, समाजसेवी, सामाजिक संगठनों के लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर उमरिया एनआईसी केंद्र मे जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि रामाधार चौधरी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम सामुदायिक भवन मे
संत रविदास जंयती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय सामुदायिक भवन मे शासन के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य, धीरज कोरी की अध्यक्षता एवं रामाधार चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य मे प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। जबकि जिले के तीनो जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों मे भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जनपद पंचायत करकेली मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह होंगे।
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने की समीक्षा
इस बीच शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कार्यालय मे जिले मे आयोजित होने वाले संत रविदास जयंती कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पांच सदस्यीय जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत मानपुर का जनपद स्तरीय कार्यक्रम सिगुड़ी चौराहे पर होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टेलीवीजन अथवा मोबाईल के माध्यम से देखा एवं सुना जा सकेगा। संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर कृषि विभाग एवं एनआरएलएम के पांच पांच हितग्राहियों को लाभांश का वितरण किया जाएगा। समीक्षा के दौरान मंत्री सुश्री सिंह ने शासन द्वारा निर्धारित रूपरेखा के अनुसार समारोह आयोजित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।