पूजा कर लौट रहे ग्रामीणो पर भालू का हमला, युवक की मौत
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। तहसील क्षेत्र के ग्राम पाली वन परिक्षेत्र मे धार्मिक कार्य मे शामिल होने गये ग्रामीणो पर भालू ने हमला कर दिया। इस घटना मे एक युवक की मृत्यु हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह करीब 7 बजे ग्राम छोट तुम्मी के 5 ग्रामीण बड़ा देव की पूजा करने मुदरिया गये थे। ये सभी पूजा कर के लौट रहे थे, तभी परिक्षेत्र की बरमटोला बीट मे जंगली भालू ने उन पर हमला बोल दिया। इस घटना मे देवी सिंह पिता हरी सिंह 40 निवासी छोट तुम्मी की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंगा सिंह पिता भारत सिंह 60 गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी तथा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया तथा घायल वृद्ध को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। पीएम के बाद मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजनो को त्वरित सहायता के रूप मे संबल योजना के तहत 5 हजार तथा वन विभाग की ओर से 1 हजार रूपये की राशि दी गई है।