पूजा-अर्चना से हुई नये साल की शुरूआत
सागरेश्वर, बिरासिनी धाम, छपड़ौर आदि स्थानो पर उमड़े श्रद्धालु
बांधवभूमि न्यूज/रामाभिलाष त्रिपाठी
उमरिया। जिले भर मे नव वर्ष 2021 का उमंग और उत्साह के सांथ स्वागत किया गया। आधी रात को जश्न मनाने के बाद साल की शुरूआत लोगों ने ईश्वर की आराधना व बड़े-बुजुर्गो से आशीर्वाद लेकर की। सुबह से ही मंदिरों मे श्रद्धालुओं का तांाता लगा रहा। कई जगह रामायण और हनुमान चालीसा का गायन और हवन-भण्डारे भी हुए। इस दौरान नगर के सागरेश्वर धाम, मड़ीवाह, ज्वालामुखी सहित पाली के मां बिरासनी मंदिर, उचेहरा धाम तथा अमोल आश्रम आदि मे काफी चहल पहल रही। वर्ष के पहले दिन विख्यात सिद्धपीठ अमोल आश्रम मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। लोगों ने भगवान शिव की आराधना करने के सांथ ही स्वामी श्री श्री 108 श्री भगत गिरी बच्चू बाबा महाराज जी के दर्शन भी प्राप्त किये।
छपडौर आश्रम द्वारा वन भोज आयोजित
इस मौके पर मानपुर तहसील के प्रसिद्ध छपड़ौर आश्रम द्वारा वनभोज आयोजित किया गया। जहां लोगों को बडे महराज जी का सानिंध्य प्राप्त हुआ। छपडौर आश्रम के निकट वन मे क्षेत्र के हजारों नागरिक महराजश्री का दर्शन प्राप्त करने पहुंचे। सांथ ही आशिर्वाद स्वरूप वन भोज का आनंद भी उठाया।
पूजा-अर्चना से हुई नये साल की शुरूआत
Advertisements
Advertisements