बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन के पास बीती रात हुए सड़क हादसे मे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम प्रकाश विश्वकर्मा निवासी सागर बताया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गाजर लोड पिकअप क्रमांक यूपी 94 टी 2498 सागर से बुढ़ार जा रहा था, इसी दौरान हाईवे पर अमहा फाटक के पूर्व वह अनियंत्रित होकर एक पुल से जा टकराई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन का अगला हिस्सा पिचक गया और चालक प्रकाश विश्वकर्मा उसी के अंदर फंस कर रह गया। घटना की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर आ कर हालात का जायजा लिया तथा मृतक का शव निकलवा कर उसके पीएम की व्यवस्था की। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
पानी मे डूबने से युवक की मौत
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डोढका मे पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गर्ई। मृतक बालक का नाम नारेन्द्र सिहं पिता ज्ञान सिहं गोंड 16 निवासी ग्राम डोढका बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया है कि कल दोपहर 1 बजे नारेन्द्र गांव के पास चितौहा बंधा मे नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरें पानी मे चला गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युक्त युवक की तालश शुरू की। काफी देर बाद युवक का शव पानी से निकाला कर परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम बरबसपुर मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम अमन पिता लच्छू बैगा 22 साल निवासी ग्राम बरबसपुर बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि अमन बैगा ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।