पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, दो युवक गिरफ्तार

शहडोल/सोनू खान। समीपवर्ती गांव हरि में विगत दिनों पिता पुत्र की हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वारदात को अंजाम देने के पहले मृतक के घर में लूटपाट भी की थी।
स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक सूरज यादव पिता बैजराम यादव उम्र ५८ वर्ष व पप्पू उर्फ सुशील यादव पिता सूरज यादव उम्र २६ वर्ष निवासी हर्री दोनों मृतकों का शरीर खून से लथपथ व हाथ पीछे बंधे हुए एक खेत के पास पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें सोहागपुर पुलिस ने स्थल पर जाकर मौका पंचनामा तैयार कर मामले को विवेचना में लिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान सज्ञान में आया कि मृतक गांजा सेवन करने का आदि था एवं कुछ असामाजिक तत्वों के साथ उसका मेलजोल था। प्रकरण के अनुसंधान दौरान इस दिशा में गहराई से सूचना संकलन की गई तो पता चला की थाना का निगरानी बदमाश कोमल यादव पिता स्वर्गीय बाबूलाल यादव उम्र ४० वर्ष निवासी हरदी एवं ङ्क्षपटू यादव अपने कुछ साथियों के साथ घटना के दिन कंचनपुर पेट्रोल पंप एवं स्टार ढाबा में देखे गए थे। उक्त अपराध में पूछताछ हेतु उनकी पतासाजी करने पर व घटना दिनांक को ही घर से फरार थे। पता तलाश व्यापक स्तर पर प्रारंभ की गई जिस पर ५ सितंबर को ग्राम हरदी से ही संदेही कोमल यादव को गिरफ्तार कर उससे सघन पूछताछ की गई तो आरोपी कोमल यादव ने बताया कि उसके द्वारा अपने साथी ङ्क्षपटू यादव, अनिल यादव व एक नाबालिक साथी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया गया। पूछताछ में कोमल यादव ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मृतक के घर पर पहले तो लूटपाट किया और घर पर रखे सामानों व १० हजार नगद ज्वेलरी लूटा गया उसके बाद पिता व पुत्र दोनों को हाथ कमर में पीछे बांधकर मोटरसाइकिल से करियानाला जगदीश ङ्क्षसह के खेत के पास ले जाकर धारदार हथियारों से उनकी हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि कोमल यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है वही उसके साथी ङ्क्षपटू यादव पिता अयोध्या यादव व अनिल यादव पिता सोहन यादव निवासी ग्राम हरदी की पता तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपियों पर ५-५ हजार का इनाम की घोषणा की जा चुकी है शीघ्र गिरफ्तार कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध निम्नानुसार वैधान कार्यवाही की जावेगी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से हत्या में उपयोग किए हथियार व घर से लूटे गए सामान के साथ एक स्कूटी जप्त किया है। विवेचना एवं आरोपियों को ट्रेस करने में थाना सोहागपुर के प्रभारी सुदीप सोनी, उप निरीक्षक किरण वरकडे, उप निरीक्षक उमाशंकर तिवारी, रामराज पांडे, बालकरण प्रजापति, राम प्रसाद चतुर्वेदी, मोहम्मद शफी, हीरालाल, लक्ष्मी पटेल, उमेश धुर्वे, चालक रंजीत कनासिया की भूमिका सराहनीय रही।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *