पुलिस ने बरामद कर सौंपे 55 मोबाईल

पुलिस ने बरामद कर सौंपे 55 मोबाईल
नये साल के पहले दिन खिले लोगों के चेहरे, एसपी को दिया साधुवाद
बांधवभूमि, उमरिया
नये साल के पहले ही दिन पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से बरामद 55 मोबाईल उनके मालिकों को सौंपे गये। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के हाथों अपने गुमे हुए मोबाईल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि जिले के अनेक लोगों के मोबाईल गुमने की शिकायत गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए 8 लाख रूपये कीमत के 55 नग स्मार्ट फोन, मोबाईल जब्त किये गये। जिन्हे कल उनके धारकों को सौंपा गया।
इन्हे सौंपे गये फोन
एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा अंशु सिंह, अर्जुन सिंह, नारेन्द्र प्रजापति, नीलेश पाटकर, रघुनाथ बैगा, आशीष मिश्रा, अमिल पटेल, सोहेल खान, जुनैद हुसैन, राजेश शर्मा, शिवम मिश्रा, प्रदीप यादव, अभिषेक प्रताप सिंह, आलोक कुमार अग्रवाल, अमन बर्मन, ललित खण्डेलवाल, जैनेन्द्र कुमार नामदेव, धनीराम यादव, बाबूलाल चर्मकार, जयप्रकाश कुशवाहा, संजय परस्ते, रजनीकांत मिश्रा, आनंद कुमार प्रजापति, जितेन्द्र सिंह, अभय सिंह, अभिषेक साईमन, अरविन्द श्रीवास्तव, शिवम यादव, प्रमोद सिंह, रज्जू सिंह, विक्रम पटेल, नजीम मो., दीपचंद्र गुप्ता, अनिल गुप्ता, संदीप साहू, नीरज प्रताप सिंह, अजय रैदास, छोटेलाल यादव, अमर सिंह, विनोद सोनी, विनोद गुप्ता, शैलेन्द्र रजक लोढ़ा, अजीम खान, रेखा बैगा, वीरेन्द्र कुमार महोबिया, प्रशान्त सेन, पंकज द्विवेदी, गीता मिश्रा, उमंग दाहिया, संजू यादव, रामसेवक बैगा, रघुवीर साहू , सुलोचना सिंह, दीव्याशी दुबे, विनोद सिंह को उनके मोबाईल सौंपे गये। सभी ने इस कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए उनके प्रति साधुवाद ज्ञापित किया है। इस कार्यवाही मे सायबर सेल टीम के संदीप सिंह, विकाश मिश्रा, राहुल विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *