पुलिस ने पकड़े वर्षो से फरार वारंटी
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन मे फरार वारंटियों एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के तहत जिले की नौरोजाबाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि उक्त तीनो वारंटी लंबे समय से फरार थे। जिनकी तलाश की जा रही थी, इसी बीच मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अलग-अलग स्थानो से गिरफ्तार कर उन्हे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया। इनमे आरोपियों मे गोलू यादव पिता ध्रुव लाल यादव निवासी नौरोजाबाद, दाऊ उर्फ शिवकुमार बैगा पिता रामसहाय बैगा निवासी बेहरदे तथा सोमलाल कोल पिता हरीराम कोल निवासी कोहका थाना नौरोजाबाद शामिल हैं। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी नौरोजाबाद भूपेन्द्र पंत, उप निरीक्षक नीतेश सिंह, सउनि संदीप शुक्ला, आरक्षक कनक पाण्डेय और दामोदर तिवारी की सराहनीय भूमिका थी।
पाली मे भी पकड़ाया वारंटी
इसी तरह जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना की घुनघुटी चौकी एवं पुलिस सहायता केन्द्र मंगठार पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरणो मे 6 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। इसका नाम राजेश बैगा पिता गुल्लू बैगा 33 निवासी ओदरी बताया गया है। इस कार्यवाही मे सउनि शैलेन्द्र चतुर्वेदी चौकी घुनघुटी, सउनि शशि द्विवेदी प्रधान आरक्षक, आरक्षक महेश साहू तथा गौरव तिवारी की सराहनीय भूमिका थी।