पुलिस ने आयोजित किया नशा मुक्ति एवं साइबर जागरूकता शिविर

उमरिया। पुलिस विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मालियागुड़ा पाली मे नशा मुक्ति व साइबर क्राइम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया रेखा सिंह के मार्गदर्शन और पाली एसडीओपी डा.जितेंद्र सिंह जाट के निर्देशन मे तथा पाली थाना प्रभारी आरके धारिया के नेतृत्व मे आयोजित किया गया था। शिविर मे शराब एवं किसी भी प्रकार का नशा ना करने के संबंध मे समझाइश दी गई एवं लोगों को नशा ना करने के लिए जागरूक किया गया। शिविर के दौरान बताया गया कि कई बार फोन आता है कि आपकी लाटरी लगी है और आपको यह जानकारी देनी होगी। ऐसे फोन से बचें क्योंकि बिना कुछ किए लाटरी कभी नहीं लगती। ऐसे फोन पर अक्सर एटीएम कार्ड और बैंक एकाउंट की जानकारी मांगी जाती है और बाद मे खाते से पैसा निकाल लिया जाता है। इसलिए ऐसे फोन से सावधान रहना जरूरी होता है। इस अवसर पर पाली थाना उप निरीक्षक आरएस मिश्रा, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, अजय सिंह परिहार, नगर रक्षा समिति सदस्य हिमांशु तिवारी, सौरभ पांडेय, लक्ष्मी सिंह, जितेंद्र सिंह, पूजा परास्ते, श्रीराम तिवारी एवं सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।

रास्ते पर मकान का निर्माण
नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम छादाखुर्द मे एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर मकान का निर्माण किया जा रहा है। इस मामले मे एक विधवा महिला की शिकायत के बाद तहसील नौरोजाबाद से निर्माण पर रोक लगा दी गई थी लेकिन इसके बाद भी निर्माण नहीं रोका गया है। बताया गया है कि इस मामले मे सीएम हेल्पलाइन मे भी शिकायत की गई है। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार छादाखुर्द निवासी श्रीमती बेवा सावित्री बाई यादव पति स्व. पुरूषोत्तम यादव ने शिकायत की है। सावित्री बाई का कहना है कि छादाखुर्द के वार्ड नंबर छह मे रहने वाले लालाराम यादव पिता बाबूलाल यादव सार्वजनिक रास्ते पर मकान का निर्माण करा रहा है। इस निर्माण की वजह से सावित्री बाई के घर का रास्ता बंद हो जाएगा। सावित्री बाई ने बताया कि यह मामला न्यायलय मे विचाराधीन है और 13 जून को तहसील न्यायलय नौरोजाबाद मे पेशी भी है। इसके बाद भी लालाराम यादव मकान निर्माण करा रहा है। सावित्री बाई ने यह आरोप भी लगाया है कि जब उन्होंने लालाराम को मकान का काम रोकने के लिए कहा तो उसने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *